विपक्ष के हमलों से परेशान पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान ख़ान को सीनेट के चुनावों में भी झटका लगा है। इमरान की पार्टी तहरीक़-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के उम्मीदवार और वित्त मंत्री अब्दुल हफ़ीज़ शेख़ इसलामाबाद सीट से चुनाव हार गए हैं। शेख़ को साबिक (पूर्व) वज़ीर-ए-आज़म यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने मात दी है।
सीनेट चुनाव: इसलामाबाद में हार के बाद ख़तरे में इमरान सरकार!
- दुनिया
- |
- 4 Mar, 2021
विपक्ष के हमलों से परेशान पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान ख़ान को सीनेट के चुनावों में भी झटका लगा है।

इमरान ख़ान के लिए यह बड़ा झटका इसलिए है क्योंकि नेशनल एसेंबली में बहुमत होने के बाद भी उनके उम्मीदवार को हार मिली है। पीटीआई के 9 सदस्यों ने चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है। गिलानी को 169 वोट मिले जबकि शेख़ को 164 वोट मिले हैं।
विपक्ष और सरकार के बीच झगड़ा बढ़ने के बाद पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने ओपन बैलेट से चुनाव कराने का आदेश दिया था। 48 सीटों के लिए हुए चुनाव में पीटीआई को 18, पीपीपी को 8 और पीएमएल (एन) को 5 सीटें मिली हैं। हालांकि पीटीआई को सबसे ज़्यादा सीटें मिली हैं लेकिन इसके बाद भी इसलामाबाद की हार के बाद विपक्ष ने इमरान से पद से इस्तीफ़ा देने के लिए कहा है।