चीन की इन खनिजों पर बादशाहत वैश्विक चिंता का विषय है। वैश्विक रेयर अर्थ एलिमेंट का 60% खनन और 90% प्रोसेसिंग चीन में होती है। ग्रेफाइट और लिथियम बैटरी की सप्लाई में भी चीन का दबदबा है। इस बादशाहत ने क्वाड देशों को वैकल्पिक सप्लाई चेन तैयार करने के लिए प्रेरित किया है।
ऑस्ट्रेलिया दुनिया का सबसे बड़ा लिथियम उत्पादक देश है। यह इस साझेदारी में कच्चे माल की सप्लाई में अहम भूमिका निभाएगा। भारत को विनिर्माण केंद्र के रूप में देखा जा रहा है, जबकि जापान और अमेरिका तकनीकी और वित्तीय सहायता देंगे।