अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ग़ज़ा में लगभग दो वर्ष पुराने युद्ध को समाप्त करने के लिए 20 सूत्री कार्यक्रम पेश किया। लेकिन साथ में धमकी भी दी कि अगर उनके प्रस्ताव को हमास ने स्वीकार नहीं किया तो इसराइल को अपने ढंग से ग़ज़ा में कुछ भी करने की छूट होगी। अमेरिका का पूरा समर्थन इसराइल को होगा। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि हमास की सहमति अभी साफ नहीं है। अमेरिकी विश्लेषक ट्रंप फॉर्मूले की सफलता पर अभी से सवाल उठा रहे हैं। अल जज़ीरा के मुताबिक हमास की उच्चस्तरीय टीम अभी ट्रंप के 20 सूत्री प्रोग्राम का अध्ययन कर रही है। उसकी ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं हुआ है।