अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आक्रामक टैरिफ नीति का जोरदार बचाव किया। उन्होंने रविवार को घोषणा की कि टैरिफ से जुटाई गई रकम से जल्द ही हर अमेरिकी नागरिक को कम से कम 2000 डॉलर का डिविडेंड दिया जाएगा। हालांकि, उच्च आय वाले लोगों को इससे बाहर रखा जाएगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में टैरिफ विरोधियों पर तीखा हमला बोलते हुए उनका विरोध करने वालों को 'मूर्ख' करार दिया।