अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 सूत्री ग़ज़ा शांति योजना पेश की है। इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने योजना से सहमति जताई है। पीएम मोदी, अरब और अन्य मुस्लिम देशों के अलावा दुनिया के प्रमुख नेताओं ने इस योजना का स्वागत किया है। विश्व नेताओं ने हमास से आग्रह किया है कि वे इस योजना को स्वीकार किया। 20-सूत्री योजना में फौरन युद्धविराम, बंधकों की रिहाई, फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में समझौता, चरणबद्ध ढंग से इसराइली सेना की वापसी, हमास को बिना हथियार करना और अंतरराष्ट्रीय निकाय के तहत अस्थाई सरकार की स्थापना जैसी बातें शामिल हैं। हालांकि, हमास की ओर से अभी इस योजना पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।