अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ग़ज़ा में संघर्ष को ख़त्म करने के लिए पेश की गई अपनी 20-सूत्री शांति योजना पर हमास को 'तीन या चार दिन' का अल्टीमेटम दे दिया। व्हाइट हाउस से निकलते हुए ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर हमास ने योजना को स्वीकार नहीं किया तो इसका 'बहुत दुखद अंत' होगा। यह बयान इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ सोमवार को हुई बैठक के एक दिन बाद आया, जहाँ योजना को अंतिम रूप दिया गया। योजना में तत्काल युद्धविराम, बंधकों की रिहाई और हमास के निरस्त्रीकरण जैसे प्रमुख बिंदु शामिल हैं। हमास ने योजना का अध्ययन करने का वादा किया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि असहमति की संभावना अधिक है, जो संघर्ष को और लंबा खींच सकती है।