अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 20 लाख से ज़्यादा हो गई है। आख़िर अमेरिका में इतने संक्रमण के मामले क्यों आ रहे हैं कि दूसरा कोई देश इसके आसपास भी नहीं है?
जितनी जाँच अमेरिका में हुई है उतनी किसी अन्य देश में नहीं हुई है। अमेरिका के बाद सबसे ज़्यादा जाँच रूस में हुई है, वह भी अमेरिका की आधी ही है।