इज़राइल के सबसे क़रीबी सहयोगी अमेरिका ने कहा है कि ग़ज़ा में अस्पतालों पर हवाई हमले नहीं होने चाहिए। इधर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि मैं इजराइल सरकार से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करता हूँ। उन्होंने कहा कि दुनिया महिलाओं, बच्चों और शिशुओं की हत्या देख रही है और इसे रोकना होगा। कनाडा पीएम की टिप्पणी पर इज़राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
ग़ज़ा के अस्पताल पर इज़राइली हमले के ख़िलाफ़ हैं अमेरिका, कनाडा
- दुनिया
- |
- 15 Nov, 2023
ग़ज़ा में अस्पतालों पर हमले के लिए अब उसके साथी देशों अमेरिका और कनाडा से ही विरोध के स्वर उठ रहे हैं। जानिए दोनों देशों ने कहा है।

ट्रूडो और नेतन्याहू के बीच क्या वाद-विवाद हुआ है, यह जानने से पहले यह जान लें कि अमेरिका की ओर से क्या प्रतिक्रिया आई है। जब व्हाइट हाउस से उसके सहयोगी इज़राइल के ग़ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा में सैनिक भेजने के ऑपरेशन के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, 'अस्पतालों और उनके अंदर के मरीजों की रक्षा की जानी चाहिए।'