लान्सेट के अध्ययन में पाया गया कि दोनों दवाएँ संभावित गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकती हैं, विशेष रूप से हृदय के लिए। इस दवा से अस्पताल में भर्ती कोविड-19 रोगियों को लाभ भी नहीं हुआ। लान्सेट के अध्ययन में सैकड़ों अस्पतालों में 96,000 रोगियों के रिकॉर्ड को देखा गया।