विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है। इसने यह भी कहा है कि ओमिक्रॉन टीके के असर को कम करता है। हालांकि, इसके साथ ही शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि इस वैरिएंट के कम गंभीर लक्षण दिखते हैं।
ओमिक्रॉन पर वैक्सीन का असर कम, तेज़ी से फैलता है: डब्ल्यूएचओ
- दुनिया
- |
- 13 Dec, 2021
ओमिक्रॉन वैरिएंट पर क्या मौजूदा कोरोना वैक्सीन असरदार हैं? ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा से कम संक्रामक है या ज़्यादा? जानिए, डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा है।

डब्ल्यूएचओ ने रविवार को कहा है कि 9 दिसंबर तक यह 63 देशों में फैल चुका है। जबकि दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहली बार 25 नवंबर को ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से दूसरे देशों में इस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।