अमेरिका के एक राज्य मेरीलैंड के प्रमुख शहर फ़ेडरिक में नहर के किनारे बेंचों पर बैठ कर देर तक बतियाते हुए अमेरिकी लोगों का हुजूम आम तौर पर अपनी दुनियादारी तक ही सीमित रहता है। चर्चा देश की राजनीति और राष्ट्रपति ट्रम्प पर भी होती है, इसराइल-फिलिस्तीन - ग़ज़ा के साथ साथ रशिया-यूक्रेन युद्ध पर भी। लेकिन इन दिनों यहाँ से गुजरते हुए मोदी (मोडी), इंडिया और टैरिफ़ जैसे शब्द भी सुनाई दे जाय तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जाए। यह बात उन्होंने खुलकर कही और भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का श्रेय भी ले लिया। अमेरिकी इस पर क्या सोचते हैं, यूएस से लौटे वरिष्ठ पत्रकार शैलेश सुना रहे हैं वहां की दास्तानः
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक