अमेरिका के एक राज्य मेरीलैंड के प्रमुख शहर फ़ेडरिक में नहर के किनारे बेंचों पर बैठ कर देर तक बतियाते हुए अमेरिकी लोगों का हुजूम आम तौर पर अपनी दुनियादारी तक ही सीमित रहता है। चर्चा देश की राजनीति और राष्ट्रपति ट्रम्प पर भी होती है, इसराइल-फिलिस्तीन - ग़ज़ा के साथ साथ रशिया-यूक्रेन युद्ध पर भी। लेकिन इन दिनों यहाँ से गुजरते हुए मोदी (मोडी), इंडिया और टैरिफ़ जैसे शब्द भी सुनाई दे जाय तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।