क्या ट्रम्प की गाजा शांति योजना का उद्देश्य इज़राइल को मज़बूत करना है?
- विश्लेषण
- |
- 30 Sep, 2025
डोनाल्ड ट्रम्प की ग़ज़ा शांति योजना पर वैश्विक प्रतिक्रियाएं सकारात्मक हैं, मगर कई सवाल भी खड़े होते हैं। क्या यह इसराइल को मज़बूत करने की चाल है? बिना अन्य पक्षों को भरोसे में लिए, सहमति के बजाय धमकियों से लागू करने की रणनीति पर संदेह क्यों है?