सोमवार रात के साढ़े ग्यारह बजे। दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और महागठबंधन के बीच का घमासान पटना पहुँच चुका है। किसे कितनी सीटें मिलीं, मिलेंगी और उन सीटों पर किसे सिम्बल मिला, मिलना शुरू हुआ या फिर मिलने वाला है- ये कौतूहल का विषय है। चाहे पार्टी हो या फिर उम्मीदवार उनकी सियासी किस्मत से जुड़ा यह विषय पूरे बिहार की सियासी तकदीर भी लिखने वाला है।