बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी महागठबंधन (ग्रैंड अलायंस) ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के साथ-साथ सत्ता में आने पर तीन उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति की रणनीति बनाई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि अगर महागठबंधन सत्ता में आता है, तो दलित, मुस्लिम और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) समुदायों से एक-एक उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं।