खुद को चोरों का सरदार बताने वाले बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि वो अपने बयान पर कायम हैं। मंत्री ने मंगलवार 13 सितंबर को मीडिया से कहा- मैंने जो कहा है, मैं उस पर कायम हूं। मैं अपने बयान में संशोधन नहीं कर रहा हूं। इससे आगे मुझे कुछ नहीं कहना है। लोगों ने मुझे चुना है और उनके लिए लड़ना जारी रखेंगे।