नीतीश कुमार के पाला बदलते ही अब विधानसभा में आरजेडी के ख़िलाफ़ पहली कार्रवाई की तैयारी है। भाजपा के नेतृत्व वाले कई नेताओं ने आरजेडी नेता और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
नीतीश के पाला बदलते ही पहली कार्रवाई आरजेडी पर! स्पीकर बदलेंगे?
- बिहार
- |
- 29 Jan, 2024
नीतीश कुमार ने रविवार को बीजेपी के समर्थन से फिर अब नयी सरकार बनाई है तो विधानसभा स्पीकर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की तैयारी क्यों?

एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा नेता नंद किशोर यादव और तारकिशोर प्रसाद, एचएएम प्रमुख जीतन राम मांझी, जेडीयू के विनय कुमार चौधरी, रत्नेश सादा और एनडीए गठबंधन के अन्य विधायकों ने नोटिस देकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने की मांग की है।