जब नीतीश कुमार रविवार को बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो तेजस्वी यादव नये 'खेल' शुरू होने की चेतावनी दे रहे थे। तेजस्वी ने कहा है कि 'अभी खेल शुरू हुआ है। अभी खेल बाकी है। मैं जो कहता हूँ वो करता हूँ। लिखकर देता हूँ कि जनता दल यूनाइडेट पार्टी 2024 में ही ख़त्म हो जाएगी।'
खेल तो अब शुरू हुआ है, जेडीयू 2024 में ख़त्म हो जाएगा: तेजस्वी
- बिहार
- |
- 28 Jan, 2024
आरजेडी से जेडीयू के अलग होने से पहले ही जब से महागठबंधन के टूटने के कयास लगाए जा रहे थे, तब से पहली बार इस पूरे घटनाक्रम पर तेजस्वी यादव का बयान आया है। जानिए, उन्होंने नीतीश कुमार और जेडीयू को लेकर क्या कहा।

हाल में आरजेडी और जेडीयू के रिश्तों पर पहली बार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का यह बयान आया है। जेडीयू रविवार को महागठबंधन से अलग हो गया है और नीतीश कुमार ने बीजेपी के समर्थन से फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। हालाँकि, पिछले कई दिनों से महागठबंधन के टूटने के कयास लगाए जा रहे थे। तब से पहली बार इस पूरे घटनाक्रम पर तेजस्वी यादव का बयान आया है। उन्होंने अपने बयान को ट्वीट भी किया है।