आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के एक कार्यक्रम को पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश पर कब्जा कर लिया है। इसने आरोप लगाया कि यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार का था लेकिन उस कार्यक्रम के मंच पर पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी तसवीर लगा दी। इसने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें हटाने वाले को गिरफ्तार करने की धमकी दी। इन घटनाक्रमों के बाद अरविंद केजरीवाल रविवार को उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।