राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के मद्देनजर दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की रिपोर्ट है। शहर में रविवार सुबह पिछले 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक है। रविवार को दिन में भी तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने अभी और तेज बारिश का एलर्ट जारी किया है।