ऐसे समय जब कोरोना टीका मिल गया है, उसकी पहली खेप की आपूर्ति भी हो गई है, दिल्ली में लगभग 10 महीने बाद स्कूल खोलने का फ़ैसला किया गया है। दिल्ली सरकार ने इसका एलान करते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र स्कूल खोले जाएंगे। दिल्ली के स्कूल अगले सोमवार यानी 18 जनवरी को खुलेंगे।
18 जनवरी से खुलेंगे दिल्ली के स्कूल
- दिल्ली
- |
- 13 Jan, 2021
ऐसे समय जब कोरोना टीका मिल गया है, उसकी पहली खेप की आपूर्ति भी हो गई है, दिल्ली में लगभग 10 महीने बाद स्कूल खोलने का फ़ैसला किया गया है।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण मार्च महीने में ही तमाम स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे।