पुरानी दिल्ली के हौज़ क़ाज़ी इलाक़े में रविवार रात से शुरू हुआ बवाल अब थम चुका है। दोनों समुदायों के लोगों ने कहा है कि क्षेत्र में अमन कायम करने की कोशिशें की जा रही हैं। फिलहाल पुलिस का पूरा जोर शांति व्यवस्था को बहाल करने पर है और उसे काफ़ी हद तक इसमें कामयाबी भी मिली है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग है। बताया जाता है कि सीसीटीवी फ़ुटेज में तीनों आरोपी धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।