जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को अंतरिम रिपोर्ट दी है। इसमें कहा गया है कि सांप्रदायिक हिंसा के पीछे आपराधिक साजिश अहम वजह है। रिपोर्ट में अब तक हुई गिरफ्तारियों और हिंसा की जांच के लिए बनाई गई टीमों व अन्य अहम जानकारियों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट में शोभा यात्राओं के बारे में दी गई अनुमति को लेकर भी स्थिति साफ की गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से हिंसा में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।
जहांगीरपुरी: पुलिस ने आपराधिक साज़िश को बताया वजह
- दिल्ली
- |
- 19 Apr, 2022
पुलिस के तमाम दावों के बीच सवाल यही है कि देश की राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार है और सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?

उधर, गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और कट्टरपंथी देश जिम्मेदार हैं।
पुलिस हिंसा के तमाम अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने दो अभियुक्तों अंसार और असलम को भी हिरासत में ले लिया है। असलम ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा पर गोली चलाई थी और उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुई है। जबकि अंसार पर आरोप है कि उसने जुलूस में शामिल लोगों से बहस की थी और इसके बाद ही दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हुई।