गुजरात में पानी न आने की शिकायत को लेकर बीजेपी विधायक ने जिस महिला को सरेआम लात-घूंसों से पीटा था, अब उसी महिला से राखी बंधवाकर उसे अपनी बहन बना लिया है। बता दें कि इस घटना का वीडियो ख़ासा वायरल हो गया था जिसके बाद विधायक को माफ़ी माँगनी पड़ी थी।
विधायक के समर्थकों ने भी महिला के पति के साथ मारपीट की थी। वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों द्वारा महिला को ज़मीन पर गिराकर उसे पीटा जा रहा है। विधायक भी ज़मीन पर गिरी महिला को लात मारते दिखाई दे रहे हैं। विधायक का नाम बलराम थावानी है और वह अहमदाबाद की नरोडा सीट से बीजेपी का प्रतिनिधित्व करते हैं।