लॉकडाउन को हटाने को लेकर सुगबुगाहट के बीच देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सोमवार शाम को जारी आँकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 704 नये मामले आए हैं। इस दौरान 28 लोगों की मौत हो गई। यह संख्या एक दिन में अब तक की सबसे ज़्यादा है। भारत में 4281 पॉजिटिव केस हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 111 पहुँच गई है।
कोरोना: 24 घंटे में 704 नये पॉजिटिव केस, 28 मौतें; एक दिन में सबसे ज़्यादा
- देश
- |
- 6 Apr, 2020
लॉकडाउन को हटाने को लेकर सुगबुगाहट के बीच देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सोमवार शाम को जारी आँकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 704 नये मामले आए हैं। इस दौरान 28 लोगों की मौत हो गई।

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि भारत में कोरोना के कुल मरीज़ों में 76% पुरुष हैं जबकि 24% महिलाएं हैं। कोरोना वायरस से जुड़े तमाम ताज़ा अपडेट्स लोगों तक पहुंचाने के लिये स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हर दिन प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की जाती है।