चुनाव आयोग भारत के चुनाव आयोग की तरह काम नहीं कर रहा। यह एक गंभीर मामला है। आयोग अपना काम नहीं कर रहा। आयोग निष्पक्ष और संवैधानिक संस्था की तरह व्यवहार नहीं कर रहा।
चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि मृतकों या स्थायी रूप से पलायन कर चुके लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं रहने चाहिए। लेकिन विपक्ष का कहना है कि इस प्रक्रिया में उन लोगों के नाम भी हटाए जा रहे हैं, जो वोट देने के हकदार हैं।