लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन यानी एसाईआर को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने इसे 'चुनाव चोरी' की साजिश करार देते हुए कहा कि यह कदम गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट के अधिकार को छीनने का प्रयास है। राहुल ने यह बयान ओडिशा के भुवनेश्वर में 'संविधान बचाओ सम्मेलन' को संबोधित करते हुए दिया।