लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी ने कहा कि अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के चयन पर मोदी सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी। उन्होंने सरकार से बैठक टालने को कहा था। लेकिन सरकार ने राहुल की बात को अनसुना कर दिया। राहुल ने कहा कि अगर चयन समिति अगले सीईसी को चुनती है, तो यह संवैधानिक संस्थानों के लिए अपमानजनक और अशिष्टतापूर्ण होगा। वो भी तब, जब इस पैनल और प्रक्रिया को अदालत में चुनौती दी गई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई (बुधवार को) होनी है।
CEC की नियुक्ति विवादः राहुल गांधी ने आंबेडकर का हवाला क्यों दिया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मोदी सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में काफी जल्दबाजी दिखाई। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सीईसी की नियुक्ति के बाद अपने उस असहमति पत्र को सार्वजनिक कर दिया, जिसे उन्होंने बैठक के दौरान सरकार को सौंपा था और आग्रह किया था कि बैठक टाली जाए। राहुल ने आंबेडकर का हवाला भी दिया।

सीईसी ज्ञानेश कुमार और नेता विपक्ष राहुल गांधी