कांग्रेस चिंतिन शिविर में नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पसोपेश की स्थिति साफ दिख रही है। एक बड़ा ग्रुप जहां राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की बात कह रहा है तो दूसरी तरफ आचार्य प्रमोद कृष्णम जैसे नेता प्रियंका गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं। आचार्य प्रमोद ने तो शनिवार को यह मांग रख भी दी। बहरहाल, उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर में असंतुष्टों की यह मांग पूरी होती दिख रही है कि पार्टी का एक संसदीय बोर्ड बनाया जाए।  




शनिवार को पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि दो साल से राहुल गांधी को मनाने की कोशिश की जा रही है। अगर वह तैयार नहीं हैं, तो प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में यह कहा। किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, जबकि राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें बीच में रोका।