दिल्ली में सोमवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के दो सीनियर नेता पी. चिदंबर और प्रमोद तिवारी घायल हो गए। कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने इन दोनों नेताओं के साथ धक्कामुक्की की। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार शाम को जारी बयान में कहा कि वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा धक्का दिए जाने के बाद उनकी बाईं पसली में फ्रैक्चर हो गया।