loader

कांग्रेस चलाएगी महंगाई मुक्त अभियान, 31 मार्च को 11 बजे ड्रम-घंटी बजाएगी

देश में दो नवंबर के बाद पहली बार पिछले पाँच दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी और महंगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस अब अभियान छेड़ेगी। कांग्रेस ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए 'महँगाई मुक्त भारत अभियान' शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत वह 31 मार्च से 7 अप्रैल तक देश भर में रैलियाँ और मार्च आयोजित करेगी।

कांग्रेस की यह घोषणा तब हुई है जब आज ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इनकी कीमतों में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले पाँच दिनों में यह चौथी वृद्धि है।

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'भारत के लोगों को मोदी सरकार ने धोखा दिया, झांसा दिया और ठगा है। लोगों के वोट पाने के लिए पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, पीएनजी और सीएनजी की कीमतों को 137 दिनों तक अपरिवर्तित रखने के बाद पिछला एक सप्ताह हर घर के बजट के लिए एक बुरा सपना रहा है।'

उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज की बढ़ोतरी, गैस सिलेंडर, पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में भारी वृद्धि ने दिखाया है कि मोदी सरकार के लिए यह 'लोगों से वसूलो, खजाना भरो' है। उन्होंने कहा कि इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिवों और प्रभारी के परामर्श से लोगों की आवाज़ को उठाने के लिए तीन चरण के कार्यक्रम - "महंगाई मुक्त अभियान" शुरू करने का फ़ैसला किया।

कार्यक्रम को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग 31 मार्च को सुबह 11 बजे अपने घरों के बाहर और सार्वजनिक स्थानों पर माला पहनाए हुए गैस सिलेंडरों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

सुरजेवाला ने कहा कि ईंधन की क़ीमतों में भारी वृद्धि की ओर 'बहरी बीजेपी सरकार' का ध्यान आकर्षित करने के लिए वे लोग ड्रम, घंटी और अन्य यंत्रों की ध्वनि का भी उपयोग करेंगे।

जिला स्तरीय 'महंगाई मुक्त भारत' धरना और मार्च 2 अप्रैल 2022 से 4 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा जबकि राज्य स्तरीय धरना और मार्च 7 अप्रैल को राज्य मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।

देश से और खबरें

सुरजेवाला ने कहा, 'मई 2014 में जब मोदी जी ने सत्ता संभाली तो पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर थी और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3 रुपये 46 प्रति लीटर थी। पिछले आठ सालों में मोदी जी ने डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 531 प्रतिशत बढ़ाई है और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 203 प्रतिशत बढ़ाई है।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। आज ही सुबह एक ट्वीट में राहुल ने कहा, 'राजा करे महल की तैयारी, जबकि प्रजा बेचारी महंगाई की मारी।'

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि सिर्फ़ एक हफ्ते में पेट्रोल और डीजल के दाम 3.20 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले 4 महीने तक ईंधन की कीमतों को स्थिर रखा गया था और अब सिर्फ एक हफ्ते में चार बार बढ़ोतरी की गई है। जनता से यह बेशर्म लूट बंद होनी चाहिए!' 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें