दुनिया के अलग-अलग देशों में बैठे अनजान लोगों ने इंटरनेट के महासागर को मथ कर जो साक्ष्य जुटाए हैं और हज़ारों की संख्या में मिली फ़ाइलों को खंगाल कर इन लोगों ने जो साक्ष्य पेश किए हैं, उनसे इस आशंका को बल मिला है कि चीन स्थित वुहान इंस्टीच्यूट ऑफ वायरोलॉजी से कोरोना वायरस निकला है।
तीन भारतीयों समेत अनजान लोगों ने खोला वुहान और कोरोना वायरस का राज!
- देश
- |
- 5 Jun, 2021
दुनिया के अलग-अलग देशों में बैठे अनजान लोगों ने इंटरनेट के महासागर को मथ कर जो साक्ष्य जुटाए हैं उनसे इस आशंका को बल मिला है कि चीन स्थित वुहान इंस्टीच्यूट ऑफ वायरोलॉजी से कोरोना वायरस निकला है।

इसमें कम से कम तीन भारतीय हैं जो वैज्ञानिक नहीं हैं, किसी प्रयोगशाला से जुड़े हुए नहीं है, लेकिन जिनके अपने स्तर पर किए गए खोज ने लोगों को चौंका दिया है।
अमेरिकी पत्रिका 'न्यूज़वीक' के अनुसार, जिन लोगों ने इंटरनेट के महाजाल में घुस कर सबूत एकत्रित किए हैं, वे पत्रकार, गुप्तचर या ख़ुफ़िया एजंसियों के लोग भी नहीं हैं। वे अनजान लोग हैं, जिनका मुख्य स्रोत ट्विटर और दूसरे ओपन सोर्स हैं। इन लोगों ने अपने समूह को 'ड्रैस्टिक' यानी 'डीसेंट्रलाइज़्ड रेडिकल ऑटोनॉमस सर्च टीम इनवेस्टिगेटिेंग कोविड-19' का नाम दिया है।