कोरोना अपडेट: 24 हज़ार नये मामले, संक्रमितों की संख्या 7 लाख के क़रीब
देश में 24 घंटे में 24 हज़ार 248 नये मामले आए, 425 लोगों की मौत हुई। अब तक 6 लाख 97 हज़ार 413 संक्रमण के मामले, 19 हज़ार 693 की मौत हुई।
देश में 24 घंटे में 24 हज़ार 248 नये मामले आए, 425 लोगों की मौत हुई।
अब तक 6 लाख 97 हज़ार 413 संक्रमण के मामले, 19 हज़ार 693 की मौत हुई।4 लाख 24 हज़ार मरीज़ ठीक हुए, फ़िलहाल 2 लाख 53 हज़ार संक्रमित हैं।महाराष्ट्र में 2 लाख 6 हज़ार 619 पॉजिटिव केस, 8822 लोगों की मौत हुई।तमिलनाडु में 1 लाख 11 हज़ार 151 पॉजिटिव केस, 1510 लोग मारे गए।दिल्ली में 99 हज़ार 444 संक्रमण के मामले आए, 3 हज़ार 67 लोगों की मौत हुई।गुजरात में 36 हज़ार 37 संक्रमण के मामले आए, 1943 लोगों की मौत हुई।उत्तर प्रदेश में 27 हज़ार 707 संक्रमण के मामले, 786 लोगों की मौत हुई।तेलंगाना में 23 हज़ार 902 संक्रमण के मामले, 295 लोगों की मौत हुई।कर्नाटक में 23 हज़ार 474 संक्रमण के मामले आए, 372 लोगों की मौत हुई।पश्चिम बंगाल में 22 हज़ार 126 पॉजिटिव केस आए, 757 लोगों की मौत हुई।राजस्थान में 20 हज़ार 164 संक्रमण के मामले, 456 मरीज़ों की मौत हुई।आँध्र प्रदेश में 18 हज़ार 697 संक्रमण के मामले, 232 लोगों की मौत हुई।हरियाणा में 17 हज़ार 5 संक्रमण के मामले आए, 265 लोगों की मौत हुई।मध्य प्रदेश में 14 हज़ार 930 पॉजिटिव केस आए, 608 मरीज़ों की मौत हुई।बिहार में 11 हज़ार 876 संक्रमण के मामले आए, 95 लोगों की मौत हुई।असम में 11 हज़ार 388 संक्रमण के मामले, 14 लोगों की मौत हुई है।देश के बाक़ी के राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले 10 हज़ार से कम हैं।दुनिया भर में 1 करोड़ 14 लाख से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए।
दुनिया में 5 लाख 33 हज़ार मौतें हुईं, 65 लाख मरीज़ ठीक हो चुके हैं।अमेरिका में 28 लाख 88 हज़ार पॉजिटिव केस, 1 लाख 29 हज़ार मौतें हुईं।ब्राज़ील में 16 लाख 3 हज़ार संक्रमण के मामले, 64 हज़ार लोगों की मौतें हुईं।रूस में 6 लाख 80 हज़ार संक्रमण के मामले, क़रीब 10 हज़ार लोगों की मौत हुई है। पेरु में 3 लाख 2 हज़ार संक्रमण के मामले, 10 हज़ार 589 लोगों की मौत हुई।दुनिया के बाक़ी के देशों में कोरोना संक्रमण के मामले तीन लाख से कम हैं।