क्या डोनल्ड ट्रंप का भारत दौरा अतीत में हुई अमेरिकी राष्ट्रपतियों की यात्रा की तरह ही कामयाब और सुखद होगा? क्या उनकी यात्रा ड्वाइट आइजनहॉवर या जॉर्ज बुश की यात्रा की तरह उत्साहवर्द्धक नतीजे देगी या रिचर्ड निक्सन की तरह अमेरिका से भारत के रिश्ते और तल्ख़ हो जाएंगे? सरकार की तरफ़ से ज़ोरदार प्रचार किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप के दोस्त हैं और दोनों नेताओं के निजी रिश्तों से भारत को बहुत लाभ होने को है। क्या सचमुच?
अमेरिकी राष्ट्र्पतियों के पहले का दौरा और अब ट्रंप की यात्रा, कितना होगा सफल?
- देश
- |
- |
- 24 Feb, 2020

इसके पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने भारत का दौरा किया है। कभी जॉर्ज बुश जूनियर और आइजनहॉवर की यात्रा जैसे कामयाब दौरे हुए हैं तो रिचर्ड निक्सन की तरह खराब यात्रा भी।