चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की चुनावी रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। हालाँकि इसने 10 और 14 फ़रवरी के दो चरणों के चुनाव के लिए कुछ रियायतें भी दी हैं।
चुनावी रैलियों, रोड शो पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ा
- देश
- |
- 23 Jan, 2022
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनावी रैलियां, रोड शो पर प्रतिबंध को आगे क्यों बढ़ाया? क्या चुनावी राज्यों में कोरोना से हालात बेहद ख़राब हैं?

चुनाव आयोग ने जिस दिन पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम का एलान किया था उस दिन कहा था कि 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, पदयात्राएं, रैलियां और अन्य चुनावी कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। 15 जनवरी को समीक्षा करने के बाद आयोग ने इन पाबंदियों को 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था। आज इस पर फ़ैसला लिया जाना था इसलिए चुनाव आयोग ने दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और मुख्य स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक की थी। जिन पाँच राज्यों में चुनाव होने हैं वहाँ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई।