दो किसान महापंचायतः दोनों में भीड़ का सैलाब, डल्लेवाल स्ट्रेचर पर लाये गये
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

किसानों की दो अलग-अलग महापंचायतें शनिवार 4 जनवरी को हुईं। एक महापंचायत पंजाब के खनौरी में हुई तो वहां से 25 किलोमीटर दूर हरियाणा के टोहाना में दूसरी किसान महापंचायत हुई। खनौरी में आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह दल्लेवाल को सुनने के लिए किसान उमड़ पड़े। तो दूसरी तरफ टोहाना में राष्ट्रीय एसकेएम में किसान नेता राकेश टिकैत छाये रहे। बेशक भीड़ दोनों में थी लेकिन अलग-अलग जगहों पर महापंचायत होने से संदेश कुछ और गया है। जबकि सभी संगठन एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए लड़ रहे हैं।

खनौरी में शनिवार को किसान महापंचायत का दृश्य





















.jpg&w=3840&q=75)