ईडी ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी के अधिकारियों के अनुसार, इन सेलिब्रिटीज ने इन ऐप्स के प्रमोशन में कथित भूमिका निभाई जिससे यूज़रों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने और कर चोरी का मामला सामने आया है। उथप्पा को 22 सितंबर, युवराज को 23 सितंबर और सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

यह मामला प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए के तहत दर्ज किया गया है। इसमें 1xBet जैसे ऐप्स पर यूज़रों को धोखा देने, एल्गोरिदम में हेरफेर करने और अवैध वित्तीय लेन-देन के आरोप लगे हैं। ईडी ने बताया कि ये प्लेटफॉर्म भारत में प्रतिबंधित होने के बावजूद नाम बदलकर चलाए जा रहे थे और सेलिब्रिटीज के एंडोर्समेंट से उनकी लोकप्रियता बढ़ी। जाँच एजेंसी का मानना है कि प्रमोशनल गतिविधियों से जुड़े वित्तीय ट्रेल्स से मनी फ्लो को ट्रेस किया जा सकता है।
ताज़ा ख़बरें
1xBet 18 वर्षों से बेटिंग इंडस्ट्री में सक्रिय है। यह फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस और ई-स्पोर्ट्स जैसे हजारों इवेंट्स पर दांव लगाने की सुविधा देता है और 70 भाषाओं में उपलब्ध है। लेकिन भारत में जुआ और बेटिंग पर सख्त प्रतिबंध के कारण यह अवैध माना जाता है। मई 2023 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मिनिस्ट्री ने 1xBet सहित कई बेटिंग ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। फिर भी, ये ऐप्स Junglee Rummy, JeetWin, Lotus365 और FairPlay जैसे नामों से चलते रहे।

ईडी की जांच के अनुसार, इन ऐप्स ने यूज़रों को 'गेमिंग प्लेटफॉर्म' का भ्रम देकर धोखा दिया। एल्गोरिदम में रिगिंग से यूज़र हारते रहे, जबकि ऑपरेटर्स ने करोड़ों का मुनाफा कमाया। 2022 से जून 2025 तक सरकार ने 1524 ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए। ईडी ने कहा कि सेलिब्रिटीज के प्रमोशन ने इन ऐप्स की विजिबिलिटी बढ़ाई, जिससे बड़े पैमाने पर फाइनेंशियल फ्रॉड हुआ।
देश से और ख़बरें

सेलिब्रिटीज की भूमिका

2022 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रॉबिन उथप्पा 1xBet के प्रमोशनल वीडियोज में दिखे थे। ईडी उन्हें 22 सितंबर को बुला रही है। टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल रहे युवराज सिंह को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया। वे पहले भी बेटिंग ऐप्स से जुड़े प्रमोशन्स में दिखे हैं। कोविड काल में 'मसीहा' बने सोनू सूद को 24 सितंबर को समन मिला। वे 1xBet के प्रमोशन से जुड़े थे, हालाँकि विस्तृत जानकारी अभी गोपनीय है।

अन्य सेलिब्रिटीज भी जाँच के दायरे में

ईडी ने पहले भी कई बड़े नामों को बुलाया है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना और शिखर धवन से हाल ही में पूछताछ हुई थी। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (1xBet की भारतीय एंबेसडर), पूर्व टीएमसी सांसद मीमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हजारा को पिछले सप्ताह समन मिला था। उर्वशी को ऐप के प्रमोशन के लिए विशेष रूप से निशाना बनाया गया। ईडी ने कहा कि ये ऐप्स ने निवेशकों और यूज़रों को करोड़ों का नुक़सान पहुँचाया और भारी कर चोरी की।
सर्वाधिक पढ़ी गयी ख़बरें
सेलिब्रिटीज की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे पूर्ण सहयोग करेंगे। क्रिकेट फैंस निराश हैं, जबकि सिनेमा प्रेमी सोनू सूद के 'सकारात्मक छवि' पर सवाल उठा रहे हैं। जानकारों का मानना है कि यह जाँच ऑनलाइन गैंबलिंग के ख़िलाफ़ बड़ा क़दम है, जो युवाओं को निशाना बनाती है। ईडी ने कहा कि जाँच जारी है और और नाम सामने आ सकते हैं।

यह मामला न केवल मनोरंजन जगत को हिला रहा है, बल्कि डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ सरकारी सख्ती को रेखांकित कर रहा है। क्या ये समन बड़े खुलासे लाएंगे?