कोरोना संक्रमण के मामले दो महीने में सबसे कम आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 24 घंटे में 86 हज़ार 498 मामले दर्ज किए गए। 66 दिनों में यह सबसे कम है। इससे पहले 4 अप्रैल को केस 1 लाख के मार्क पार किया था और 1 अप्रैल को क़रीब 81 हज़ार मामले आए थे। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हर रोज़ संक्रमण के मामले सबसे ज़्यादा 6 मई को 4 लाख 14 हज़ार दर्ज किए गए थे। तब से केस लगातार घट रहे हैं। पहली लहर के दौरान सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले 97 हज़ार 894 दर्ज किए गए थे।