लोकतंत्र को नापना हमेशा ही एक टेढ़ी खीर रही है लेकिन ब्रिटिश पत्रिका ‘द इकाॅनमिस्ट’ 2006 से लगातार इसे नापने की कोशिश कर रही है। इस पत्रिका का एक सहयोगी संगठन है- ‘द इकाॅनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’। यह संगठन दुनिया भर के देशों को कई पैमानों पर नापने की कोशिश करता है और इन्हीं में एक पैमाना लोकतंत्र का भी बनाया गया है। यह संगठन हर साल एक डेमोक्रेसी इंडेक्स भी जारी करता है।