भारत में भी पहली बार नये क़िस्म के कोरोना से संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं। छह लोगों में नया स्ट्रेन या नये क़िस्म का कोरोना पाया गया है। ये सभी ब्रिटेन से लौटे थे। हाल के दिनों में ब्रिटेन से लौटे लोगों की विशेष कोरोना जाँच की गई है जिनमें से इन 6 लोगों में इस नये क़िस्म के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।