भारत में भी पहली बार नये क़िस्म के कोरोना से संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं। छह लोगों में नया स्ट्रेन या नये क़िस्म का कोरोना पाया गया है। ये सभी ब्रिटेन से लौटे थे। हाल के दिनों में ब्रिटेन से लौटे लोगों की विशेष कोरोना जाँच की गई है जिनमें से इन 6 लोगों में इस नये क़िस्म के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
भारत में भी नये क़िस्म का कोरोना, ब्रिटेन से लौटे 6 लोग संक्रमित
- देश
- |
- 29 Dec, 2020
भारत में भी पहली बार नये क़िस्म के कोरोना से संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं। छह लोगों में नया स्ट्रेन या नये क़िस्म का कोरोना पाया गया है। ये सभी ब्रिटेन से लौटे थे।

ब्रिटेन में पाये गए इस नये क़िस्म के कोरोना का पूरी दुनिया में इसलिए खौफ है क्योंकि यह 70 फ़ीसदी अधिक तेज़ी से फैल रहा है। इसी कारण दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। भारत ने भी ऐसा ही सख़्त फ़ैसला लिया था। इसको फैलने से रोकने के लिए तैयारी की गई है। कई राज्यों में रात का कर्फ़्यू भी लगाया गया है।