कर्नाटक, गोवा के बाद क्या अब बीजेपी की नज़र पश्चिम बंगाल पर है? यह सवाल इसलिए सामने आया है क्योंकि बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों और कांग्रेस के 107 विधायक उनके संपर्क में हैं। अगर रॉय के दावे पर यकीन करें तो यह माना जा सकता है कि वहाँ की ममता बनर्जी सरकार का गिरना तय है।बता दें कि रॉय पहले तृणमूल में ही थे और ममता बनर्जी के क़रीबी माने जाते थे। लेकिन 2017 में वह तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।