पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ किसान महापंचायतों का दौर अब हरियाणा तक पहुंच गया है। बुधवार को जींद में हुई किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। पंजाब, हरियाणा के बाद किसान आंदोलन का केंद्र बने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता राकेश टिकैत भी इस महापंचायत में पहुंचे। टिकैत ने कहा है कि देश भर में इस तरह की महापंचायतें होंगी। यह महापंचायत कंडेला गांव में हुई। इस दौरान मंच पर ज़्यादा भीड़ होने की वजह से मंच टूट गया।