चुनाव आयोग ने 7 मई को तीसरे चरण के लिए 93 सीटों पर हुए मतदान प्रतिशत का डेटा 11 मई शनिवार को जारी किया। उसका कहना है कि तीसरे चरण में 65.68 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। लेकिन अगर इन आंकड़ों की तुलना 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव से की जाए तो यह 1.32 फीसदी कम है। आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि 40 सीटों पर तो मतदान प्रतिशत बढ़ा है लेकि 53 सीटों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली। ये 53 सीटें 57 फीसदी बैठती हैं। यानी मतदान प्रतिशत में गिरावट सीट की संख्या के हिसाब से ज्यादा है।