मथुरा ईदगाह मस्जिद और कृष्ण जन्मभूमि विवाद में पहले मामले को गुरुवार को खोल (रीस्टोर) दिया गया। इस विवाद में कुल 11 मामले दर्ज हैं। जिस मामले को खोला गया है, उसे स्थानीय कोर्ट ने 2020 में बंद कर दिया था। जो पहला मामला गुरुवार को खोला गया, उसकी सुनवाई 1 जुलाई होगी। खास बात यह है कि इस मामले को उसी केस नंबर पर खोला गया जो केस नंबर 2020 में था।