अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नजदीक ही एक नौजवान का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। नौजवान के कत्ल में कुल 3 लोग शामिल थे और इनमें से दो निहंग सिख थे। यह वारदात बुधवार रात को हुई है। नौजवान का नाम हरमनजीत सिंह था। पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हरमनजीत सिंह की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वह तंबाकू खा रहा था और शराब पी रहा था।