अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नजदीक ही एक नौजवान का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। नौजवान के कत्ल में कुल 3 लोग शामिल थे और इनमें से दो निहंग सिख थे। यह वारदात बुधवार रात को हुई है। नौजवान का नाम हरमनजीत सिंह था। पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हरमनजीत सिंह की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वह तंबाकू खा रहा था और शराब पी रहा था।
हत्या के एक अभियुक्त रमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो निहंग सिखों की तलाश की जा रही है। नौजवान अमृतसर का ही रहने वाला था।
यहां याद दिलाना होगा कि पिछले साल दिसंबर के महीने में कपूरथला और स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी करने का आरोप लगाते हुए दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। तब इसे लेकर पंजाब के साथ ही देशभर में काफी हंगामा हुआ था और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया था। मॉब लिंचिंग की यह घटनाएं 48 घंटे के भीतर हुई थीं।












_bill_2025.png&w=3840&q=75)









