यूक्रेन रूस युद्ध के बीच भारत में सुरक्षा की क्या स्थिति है? क्या सेना को हथियारों की आपूर्ति को लेकर किसी तरह की समस्या आने की आशंका है? ऐसी चिंताओं के बीच ही यूक्रेन में जारी युद्ध और भारत पर इसके प्रभाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर समीक्षा बैठक ली। उसमें शीर्ष मंत्री और नौकरशाह शामिल हुए। रिपोर्टों में कहा गया है कि भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक हालात की समीक्षा की गई।