यूक्रेन रूस युद्ध के बीच भारत में सुरक्षा की क्या स्थिति है? क्या सेना को हथियारों की आपूर्ति को लेकर किसी तरह की समस्या आने की आशंका है? ऐसी चिंताओं के बीच ही यूक्रेन में जारी युद्ध और भारत पर इसके प्रभाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर समीक्षा बैठक ली। उसमें शीर्ष मंत्री और नौकरशाह शामिल हुए। रिपोर्टों में कहा गया है कि भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक हालात की समीक्षा की गई।
यूक्रेन संकट के बीच पीएम ने सुरक्षा तैयारियों पर उच्च स्तरीय बैठक क्यों ली?
- देश
- |
- 13 Mar, 2022
यूक्रेन पर रूसी हमले और पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के मद्देनज़र क्या भारत के लिए रक्षा ख़रीद से जुड़ी परेशानियाँ आएँगी? जानिए सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक क्यों हुई?

बैठक में शामिल होने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, थल सेना, नौसेना और वायु सेना के तीन प्रमुख और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए। इन अधिकारियों में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा, रक्षा सचिव अजय कुमार और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला शामिल थे।