नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ चेन्नई में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने शुक्रवार रात को जमकर लाठीचार्ज किया है। चेन्नई के वाशरमैनपेट इलाक़े में नागरिकता क़ानून, एनआरसी और एनपीआर के ख़िलाफ़ इकट्ठा हुए हज़ारों लोग केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे थे। ख़बरों के मुताबिक़, हालात तब बिगड़ने शुरू हुए जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से जबरदस्ती हटाना शुरू किया। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज करके वहां से लोगों को हटा दिया।