मंगलवार को गजा के एक अस्पताल पर हुए हमले और इसमें करीब 500 लोगों की मौत के बाद बुधवार को पूरे मध्य पूर्व में लोगों का आक्रोश दिखा है। इस इलाके के कई देशों में आम लोग सड़कों पर उतर कर इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने जमकर नारेबाजी की और फिलिस्तीन के प्रति अपनी एकजुटता दिखायी है।
गजा के अस्पताल पर हमले के बाद पूरे मध्य पूर्व में हुआ विरोध प्रदर्शन
- देश
- |
- 18 Oct, 2023

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान, जार्डन और ट्यूनिशिया सहित मध्य पूर्व क्षेत्र के कई देशों में इजरायल के खिलाफ बुधवार को विरोध प्रदर्शन किये गये हैं।

जार्डन में प्रदर्शनकारियों को रोकती पुलिस























