कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग में नौकरी से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को केंद्र सरकार की ओर से कड़ी चेतावनी मिली है। केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से लगातार दो दिन तक अनुपस्थित रहे अधिकारियों को आगे भी ऐसा करने पर नौकरी से हटाने की चेतावनी दी गई है। कोरोना संकट के दौर में इस मंत्रालय के अधिकारियों की भूमिका बेहद अहम है।