चौतरफ़ा दबाव में ही सही, बीजेपी ने आख़िरकार उन्नाव के बहुचर्चित गैंगरेप कांड के अभियुक्त विधायक कुलदीप सेंगर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर बीजेपी नेताओं के परस्पर विरोधाभासी बयान आ रहे थे। इधर जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप से जुड़े सभी मामलों की जाँच उत्तर प्रदेश से बाहर दिल्ली में सुनवाई का आदेश दिया। इसी के साथ यह ख़बर भी आ गई कि बीजेपी ने अपने इस विधायक को पार्टी से निकाल कर इस मामले से से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है।