गृह मंत्रालय (एमएचए) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा दिया है, जिससे उन्हें एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) प्रोटेक्टी का दर्जा दिया गया है। एएसएल के तहत अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ही यह सुरक्षा हासिल है। सूत्रों ने बताया कि उनकी सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता के बीच, विशेष रूप से गैर-भाजपा राज्यों में, संभावित सुरक्षा खामियों के कारण सुरक्षा बढ़ाई गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने इस बारे में सरकार को स्पेसल मीमो भेजा था।